Friday, December 3, 2010

एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

फारबिसगंज(अररिया),जासं : विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को फारबिसगंज स्थित रेड लाइट एरिया सहित शहर के अन्य मार्गो पर गैर सरकारी संस्था द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा एड्स के रोकथाम के लिए प्रायोजित टीआई नामक प्रोजेक्ट को संचालित करने वाली संस्था के कर्मी सहित प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों, महिला कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली में भाग लिया। रेफरल अस्पताल के समीप स्थित संस्था सह टीआई(टारगेटेड इंटीवेशन) प्रोजेक्ट कार्यालय से जागरूकता रैली रेड लाईट एरिया, मेला रोड, अस्पताल रोड होते हुए रेफरल अस्पताल रोड पर पहुंचकर समाप्त हो गया। रैली में प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह संचालक संस्था जन कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह, फारबिसगंज आईसीटीसी के सलाहकार उमाकांत शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार भास्कर, सलाहकार रूपा कुमारी भी मौजूद थे। रैली में शामिल महिला, पुरुष कार्यकर्ता अपने हाथों बैनर तथा नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे। कार्यकर्ताओं ने जागरूकता को लेकर नारे भी लगाये। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के तहत चयनित चार केंद्रों फारबिसगंज रेफरल अस्पताल, जोगबनी खवासपुर तथा अररिया में स्टाल लगाकर मुफ्त में कंडोम का वितरण किया गया। रैली में भाग लेने वालों में जयंती देवी, गौतम कुमार, मोहन सिंह, मनोज, संजय रजक, प्रवीण, अमना खातून, प्रकाश मरीक, मीना खातून, मुमताज शामिल थी।

0 comments:

Post a Comment