Friday, December 3, 2010

अररिया में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अररिया, विसं: विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं एवं बच्चे सामाजिक कुरीतियों का शिकार हो रही है। इसी के मद्देनजर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जुविनाईल जस्टिस, महिला एवं बच्चे को देखभाल व उनकी सुरक्षा तथा उनके पुनर्वास तथा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किये जा रहे हैं। उक्त बातें विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र अररिया में सचिव सह सब जज अजीत कुमार सिन्हा ने कही। वे सोमवार को स्थानीय न्यायालय परिसर स्थित सुलह केन्द्र में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फास्ट टै्रक के न्यायाधीश वायुनंदन लाल दास, जितेन्द्र कुमार, गंगा राम शरण त्रिपाठी व सीजेएम सत्येन्द्र रजक, सी.एम कुमार(मुंसिफ) व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर.के राय आदि समेत वरीय अधिवक्ता महेश्वर शर्मा, विनोद कुमार, मो. अकरम हुसैन, रीता घोष, वीणा झा, प्रभा कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी कामनी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव
ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर महिला एवं बच्चों में जागरूकता लाने, उनके लिए उपलब्ध चिकित्सा तथा निशक्त बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर जमीनी स्तर पर कार्यरूप देना तथा असुरक्षित, लावारिश तथा आवारा रूप से बिना गार्जियन के बच्चों के प्रति सजगता लाने समेत बाल अपराध के चंगुल में फंसे बच्चों को कानूनी दृष्टि से लाभ पहुंचाने पर बल दिया गया।
जागरूकता शिविर में बच्चों के हित में बनी जुविनाईल जस्टिस, महिला एवं बच्चों के देखभाल तथा उनकी सुरक्षा हेतु तथा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से(एनजीओ) संबंधित बच्चों के पुनर्वास हेतु स्वास्थ्य की उपलब्धता विषय पर चर्चा की गयी।
उधर, गांव मुहल्ले तक इन बातों की जागरूकता लाने पर बल दिया गया ताकि नालसा के वार्षिक कलेण्डर के अनुसार जारी कार्यक्रम का जनहित में अनुपालन हो सके। साथ ही अधिवक्ताओं से अपील की गयी कि इन बातों को अपने स्तर से भी लोगों तक जानकारी मुहैया कराया जा सका।

0 comments:

Post a Comment