रानीगंज(अररिया), जाप्र: रानीगंज मेला में धोखाधड़ी कर भोले भाले लोगों से जुआ के नाम पर जबरन रूपये छीनने के आरोप में रानीगंज पुलिस ने रविवार की शाम पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे। इस संबंध में गिरफ्तार सभी पांचों व्यक्ति एवं अन्य को नामजद करते हुए अररिया आरएस थाना क्षेत्र के तबरेज अंसारी द्वारा रानीगंज में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
रानीगंज थाना कांड संख्या 249/10 में दर्ज प्राथमिकी में राजू साह, जयकिशन साह, सा. फारबिसगंज, निर्धन वर्मा, मंगल साह विजय राय दोनो जोगबनी सहित अन्य दर्जन भर लोग अलग अलग टोली में रानीगंज मेले में आने वाले भोले भाले लोगों से जबरन रूपये छीनने का मामला दर्ज है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि मेले में जुआ खेलने के नाम पर भोले भाले लोगों से जबरन रूपये छीनने की शिकायत मिली थी। डूमरिया वासी फिरोज आलम ने 1300 रूपये, मो. नाफिस मंजूर 1500, तौफिक आलम 1000 तथा 27.11.10 को बबलू आलम ने 3040 रूपये छीनने की शिकायत रानीगंज में की थी। मिली जानकारी अनुसार इन पीड़ितों एवं तबरेज अंसारी के लिखित शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी और थानाध्यक्ष अरूण सिंह के नेतृत्व में देवराज, प्रदीप कुमार सिंह, बाल्मिकी सिंह, सुभाष सिंह आदि ने रविवार को मेले में एक साथ छापामारी की तथा मौके पर उन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजू साह एवं किशन साह ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष कबूल किया अब तीन चार और ग्रुप इस प्रकार के कार्य में संलिप्त है।
0 comments:
Post a Comment