Friday, December 3, 2010

पोषाहार वितरण नहीं किए जाने की ग्रामीणों ने की शिकायत

कुर्साकाटा(अररिया),निसं: प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त अराजकता की स्थिति अब भी बरकरार है। सेविका एवं सहायिका के मानदेय एवं पोषाहार की राशि में वृद्धि किये जाने के बावजूद स्थिति जस की तस की बनी हुई है। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बीच कई महीनों से पोषाहार का वितरण नहीं किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संबंधित पदाधिकारी से की है। ग्रामीणों ने इस कार्यरत सेविका स्वीटी देवी के द्वारा मनमानी एवं पोषाहार वितरण नहीं किये जाने से संबंधित लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्साकाटा बाल विकास परियोजना, जिलाधिकारी अररिया से जांच की मांग की है। ग्रामीण मनोज यादव, मणिदेव यादव, सूरज पासवान, विद्यानंद बहरदार, अनिल यादव, नरेश, उपेंद्र, आमोद आदि ने बताया कि पोषाहार की राशि उठाव के बावजूद बच्चों में वितरण नहीं किया जाता है। केंद्र पर दो चार से अधिक बच्चे नहीं होते। पोषाहार वितरण नहीं किये जाने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है।

0 comments:

Post a Comment