Friday, December 3, 2010

एड्स जागरूकता को ले नाटक का मंचन

अररिया, निसं: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को अररिया पुलिस नाटक मंच अररिया के कलाकारों ने बेलवा पंचायत के विभिन्न बस्तियों में नाटक जरा बच के रहना का मंचन किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने एड्स जैसे खतरनाक बीमारी से सावधानी बरतने की अपील की। कलाकारों ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इस रोग से जहां परिवारों को भरपूर क्षति पहुंचती है, वहीं सामाजिक दृष्टिकोण से भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से यह भी कहा कि एड्स पीड़ित लोगों को दुत्कारने की जरूरत नहीं वरण उन्हें भी स्नेहिल माहौल में रखने की जरूरत है। कलाकारों में मुख्य रूप से संस्था के सचिव ओम प्रकाश सोनू, शशि शेखर, ओझा, भवेश कुमार, संतोष सांवत, राजेश कुमार सिंह, नरेन्द्र कु. झा, माला श्री, बबली कुमारी, पूजा कुमारी आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment