Friday, December 3, 2010

लीड पलक झपकते ही आग ने लूट लिया सब कुछ

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: अररिया शहर के डेढ़ सौ साल पुराने बसंतपुर हाट में मंगलवार की देर शाम तक सब कुछ ठीकठाक था। सब्जी व्यवसायियों ने अपना कारोबार समेट कर घर का रुख कर लिया था। फिर कपड़ा, किराना, मनिहारा, पान व अन्य कारोबार करने वाले लोगों ने भी अपना अपना हिसाब किताब कर दुकान बढ़ा दी थी। हाट की निगहबानी का काम अब चौकीदार के जिम्मे आ गया था। किसी व्यवसायी को यह तनिक भी गुमान नहीं था कि आज की रात आग उनका सब कुछ लूट लेगी।
ठीक आधी रात के बाद दबे पांव आग आयी और क्षण भर ही संपूर्ण मंडी में धुंआ भर गया। आग की तेज लपटों ने आलू, प्याज, मिर्च व हरी सब्जी के अलावा किराना, मनिहारा आदि सामानों को राख बनाना शुरू कर दिया। मछली मुर्गा जैसी चीजें भी न बची।
मछली व्यवसायी लालू ने बताया कि मंगलवार की वजह से मछली की कम बिक्री हुई थी। सब लोगों ने बुधवार के लिये अपना मछली सुरक्षित कर लिया था। लेकिन आग ने लगभग 10 क्विंटल मछली को बरबाद करके रख दिया। वहीं, पांच क्िवटल से अधिक मुर्गा जीते जी जल भुन गया। सब्जी व्यवसायी महेश गुप्ता की मानें तो अधिकतर व्यवसायियों ने नये आलू व प्याज का लोड मंगाया था। सब कुछ आग में खाक हो गया। कुल मिला कर सौ क्विंटल से ज्यादा आलू व प्याज, बीस क्विंटल मिर्च व किराना तथा रेडिमेड सामग्री के जल कर राख हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग की सुचना पाकर दो अग्निशमन दस्ते घटना स्थल पर पहुंचे तथा लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, अहले सुबह बड़ी संख्या में लोग भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग लगने के कारणों पर कयास लगा रहे थे। कोई इसे शार्ट सर्किट के कारण तो कोई सिगरेट बीड़ी की वजह से घटित हुआ बता रहा था।
घटना में लगभग पचास दुकानें बरबाद हो गयी हैं। हालाकि प्रशासन ने कुल छत्तीस दुकानदारों के प्रभावित होने की पुष्टि की है।

0 comments:

Post a Comment