फारबिसगंज(अररिया),निप्र.: स्वास्थ्य सेवा के प्रति सरकारी सजगता व सक्रियता के बावजूद रेफरल अस्पताल में मरीजों को राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार नि:शुल्क दवा नहीं मिल रही है। मरीजों को बाजारों से दवा खरीदना पड़ता है। ज्ञात हो कि फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में आउट डोर व इनडोर सेवा के लिए 70 दवाओं को चयनित कर उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। इसमें से आउट डोर के लिए 36 तथा इनडोर के लिए 34 दवाएं निर्धारित की गयी है। परन्तु अस्पताल में मात्र 40 दवाएं ही उपलब्ध है। उसमें भी एंटी रैबिज जैसी कई कीमती दवाओं का अभाव रहता है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। बताया जाता है कि कई दवाएं तो पूर्णत: बंद हो गया तो कई महीनों से उपलब्ध नहीं है। अस्पताल में पिछले सात माह से कफ सिरफ नहीं मिल रहा है। वहीं फुलोस्कोजान, नॉजल ड्राप, इथोरोमाइसीन, बी. कम्पलेक्स गत पांच माह से अस्पताल में नहीं है। वहीं कैलशियम टेबलेट, डायगोसिन, पेन किलर, ग्लेसबिन टेबलेट जैसी कई दवाइयां भी पूर्णत: बंद है। इसके अतिरिक्त स्नेक बाइट व डाग बाइट की दवा आवश्यकता अनुसार उपलब्ध नहीं रहती है। रेफरल अस्पताल में अनुमंडल समेत पड़ोसी जिला सुपौल के भी सैकड़ों मरीज आते हैं।
इधर, रेफरल प्रभारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में जो भी दवा उपलब्ध करवाई जाती है वह मरीजों को दी जाती है। दवा के स्टाक व डिमांड से सीएस को रोजाना अवगत कराया जाता है। उन्होंने भी माना कि कई आवश्यक दवाओं की कमी के कारण मरीजों को परेशानी होती है।
0 comments:
Post a Comment