Thursday, December 2, 2010
राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर अभाविप की बैठक
रानीगंज(अररिया),जाप्र: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रानीगंज इकाई कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमें आगामी चार दिसंबर को अररिया में होने वाले दो दिवसीय अभ्यास वर्ग एवं बंगलोर में 25 दिसंबर से होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में स्थानीय परिषद कार्यकताओं की सहभागिता पर चर्चा की गयी। नगर अध्यक्ष डा. गुरू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 24-27 जनवरी को बक्सर में आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन पर भी चर्चा की गयी। पूर्व नगर मंत्री पवन कुमार पावक बैठक में परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि विद्यार्थी परिषद की रीति नीति के परिचय कराने के लिए अभ्यास वर्ग में उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। रानीगंज की नगर इकाई, महाविद्यालय इकाई, विद्यालय इकाई तथा विभिन्न विस्तार केंद्रों का पुनर्गठन किया जायेगा। चयनित छात्र छात्राओं के अभ्यास वर्ग में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए महाविद्यालय कोचिंग संस्थान एवं मुहल्लों आदि का क्षेत्रवार बंटवारा कर कार्यकर्ता टोली बनाकर चयन करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। क्षेत्रवार युवकों को प्रमुख एवं सह प्रमुख बनाया गया। जबकि संपूर्ण रानीगंज इकाई के लिए संदीप कुमार को नियंत्रक एवं कृष्ण भारती को सह नियंत्रक बनाया गया। निर्णय लिया गया कि अभ्यास वर्ग के लिए आठ दर्जनों से भी अधिक छात्र छात्रा अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे। बैठक में प्रो. नवल किशोर, डा. कामनी सिंह, प्रो. सुभाषिणी चौधरी, संतोष कुमार, धीरज आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment