Friday, December 3, 2010

दस माह में मिले 38 एड्स मरीज, स्वास्थ्य विभाग परेशान

अररिया, संसू: एड्स लाइलाज बीमारी है। सजना जाना प्रदेश पर न लाना एड्स, एड्स का ज्ञान, बचाए जान जैसे कई जागरूक करने वाले नारे बस स्टैंड, स्टेशन, बैंक, प्लेटफार्म, सार्वजनिक स्थानों पर लिखे रहते हैं। ताकि आम लोग एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से दूर रहे। सिर्फ वर्ष 2010 के दस माह में 38 एड्स मरीजों की पहचान हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग हलकान हैं। पिछले छह-सात वर्षो से जिले में परामर्श केन्द्र कार्य कर रहा है और भीसीटीसी जांच हो रहा है। 119 पाचीटिव मरीज में 38 की पुष्टि सिर्फ 2010 में हुई है। जिले के भरगामा प्रखंड छोड़कर आठ परामर्श केन्द्र पर 11979 व्यक्तियों की वाउसिलींग हुई और 9790 लोगों का खून जांच किया गया। हालांकि कुछ केन्द्रों पर लैब टेक्नीशीयन व काउंसिलर नहीं रहने के कारण जांच का कार्य प्रभावित हो रहा है।
माह-काउसिलींग-टेस्टिंग-पाजीटिव
जनवरी-655-327-4
फरवरी 1122-644-4
मार्च-1095-911-4
अप्रैल-1411-1278-2
मई-1570-1426-8
जून-1299-1176-3
जुलाई-1184-1052-4
अगस्त-1254-1088-8
सितंबर 1342-1064-2
अक्टूबर-1047-824-2
----------------
कुल-11974- 9790-38

0 comments:

Post a Comment