Friday, December 3, 2010

कमजोर वर्ग की महिलाओं को एसबीआई देगा ऋण

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: कमजोर वर्ग की वंचित और गरीब महिलाओं के कल्याण के लिए डीआईआर योजना के तहत सुलभ ऋण मुहैया किया जायेगा। विगत दिनों जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा फारबिसगंज के मुख्य शाखा प्रबंधक एसएम क्यू वारसी द्वारा किये गये घोषणा के अनुसार स्थानीय सेक्स वर्कर एवं अन्य गरीब महिलाओं के स्वावलंबन के लिए सुलभ ऋण दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक शिवशंकर साह ने बताया कि डीआईआर योजना के अंतर्गत गरीब और वंचित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वार्षिक चार प्रतिशत ब्याज पर पंद्रह हजार रूपये ऋण दिये जाने का प्रावधान है। बताया कि फारबिसगंज में जागरण कल्याण भारती के पहल और सहयोग से कुल 25 ऐसे वंचित महिलाओं का चयन किया गया है। इस संदर्भ में जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लाभुकों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। श्री संजय ने कहा कि शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कर ऋण का वितरण किया जायेगा। वहीं मुख्य शाखा प्रबंधक श्री वारसी ने बताया कि बैंक द्वारा छोटे या बड़े उद्योगपतियों, उद्यमियों एवं व्यवसायियों को ऋण दिया जाता ही है। साथ ही समाज के व्यापक उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत विभिन्न योजनाओं को भी चलाया जाता रहा है। इस तरह समाज के वंचित और कमजोर वर्ग की महिला एवं पुरूषों की मुख्य धारा में लाने में भारतीय स्टेट बैंक का विशेष योगदान रहा है।

0 comments:

Post a Comment