Saturday, December 4, 2010
लंबित वादों के निष्पादन को लेकर डीएम सख्त
अररिया, संसू: उच्च न्यायालय के लंबित वादों का निबटारा नहीं करने को लेकर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने सख्ती दिखाई है। सी.डब्लू.जे.सी. लोकायुक्त एवं एमजेसी मामलों के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने पर जिन अधिकारियों के पास मामला लंबित है वैसे सभी अफसरों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश शनिवार को दिया है। विधि प्रशाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विजय कुमार सिंह को बैठक के दौरान दिये गये निर्देश में डीएम ने कहा है कि न्यायालय एवं लोकायुक्त के किसी मामले में डीएम की पेशी का आदेश जारी होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई होगी तथा उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया जायेगा। अररिया बीडीओ, सीडीपीओ, फारबिसगंज सीओ, डीपीआरओ, अररिया पीओ, डीईओ, डीएसई आदि के पास सीडब्लूजेसी के 12, एमजेसी के 10 तथा लोकायुक्त के वाद लंबित हैं। इन सभी अधिकारियों से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने तथा हर हाल में 6 दिसंबर तक प्रतिवेदन प्राप्त कराने का निर्देश दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment