Wednesday, December 1, 2010

प्रमंडलीय सम्मेलन को लेकर चिकित्सकों की बैठक

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: मंगलवार की शाम स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में सरकारी चिकित्सकों की बैठक प्रभारी डा. जयनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 12 दिसंबर को फारबिसगंज अनिरूद्ध सेवा सदन में होने वाले बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रमंडलीय स्तर सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी सह संघ के जिला सचिव डा. प्रसाद एवं प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में भासा के प्रदेश संयोजक सहित करीब सौ से ज्यादा सदस्य शिरकत करेंगे। बताया कि यह पहला मौका है जब किसी प्रखंड स्तर पर भासा अर्थात बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कहा कि इस मौके पर स्थानीय रेफरल अस्पताल की ओर से एक स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संघ की ओर से कई लंबित मांगों को भी उठाया जायेगा। जिनमें देश के चौदह अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी हेल्प प्रोफेसनल एक्ट लागू करने, सेवा शर्तो पर प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद करने, संविदा पर बहाल चिकित्सकों को नियमित करने आदि मांगे शामिल है। मौके पर डा. हरिकिशोर सिंह, डा. विजय कुमार, डा. एनएल दास, डा. श्रवण कुमार, डा. अतहर, डा. आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment