फारबिसगंज (अररिया) : करीब एक पखवाड़ा पूर्व फारबिसगंज के पटेल चौक रेलवे क्रासिंग केजे 63 के समीप ट्रेन से कटकर दीना साह नामक युवक की मौत मामले की जांच को कटिहार रेल पुलिस शुक्रवार को फारबिसगंज पहुंची। कटिहार रेल पुलिस मुख्यालय के निरीक्षण सह प्रभारी डीएसआरपी प्रयाग सरकार ने शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की और जानकारियां एकत्रित किया। यूं तो श्री सरकार ने जांच के संबंध में कुछ बताने से इंकार किया। लेकिन उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गहन छानबीन कर रही है। जांच इस दिशा में भी चल रही है कि कहीं दीना साह की हत्या कर उसके शव को गुमराह करने के उद्देश्य से रेलवे पटरी पर तो नहीं रखा गया। उल्लेखनीय है कि विगत 30 मार्च को कटिहार रेल एसपी सुखन पासवान स्वयं फारबिसगंज पहुंच कर मामले की छानबीन की थी।
इस मौके पर श्री सरकार के साथ जीआरपी जोगबनी प्रभारी कृष्णा पासवान एवं आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment