अररिया : जिले में पहली बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति की विशेष बैठक रविवार की शाम सुभाष स्टेडियम में हुई। इसकी अध्यक्षता अररिया कालेज के सेवानिवृत प्राचार्य डा. बासुकीनाथ ठाकुर ने की। आयोजन समिति द्वारा आहुत इस बैठक में मेला को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। बैठक के बारे में पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्द्रभूषण तथा संयोजक राज राघव ने बताया कि 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पुस्तक मेला का आयोजन होना है। इसी दौरान 11 से 15 अप्रैल तक रेणु महोत्सव भी मनाया जायेगा। श्री राघव ने बताया कि 5 अप्रैल की सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसके बाद रेणु की सवारी गाड़ी टमटम जुलूस भी निकाले जाने पर सहमति बनी है। इस कार्यक्रमों में जिले के सभी साहित्यकार, रचनाकार भी शामिल रहेंगे। पुस्तक मेला में 10 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त में प्रवेश कराया जायेगा। जबकि स्कूली व कालेज के छात्र-छात्रा को स्कूल का आई कार्ड दिखाने पर प्रवेश शुल्क में छूट मिलेगी। रविवार को आयोजित बैठक में अररिया जिले पर एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बनाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर डा. एनके दास, भोला पंडित प्रायी, सुदन सहाय, डा. सुशील श्रीवास्तव, बसंत कु. राय, रफी हैदर अंजुम, रहबान अली राकेश, विश्वनाथ श्रीवास्तव, रामशरण मंडल, अखिलेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment