Wednesday, April 4, 2012

दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल



फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के भाग कोहलिया पंचायत में सोमवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता पुत्र सहित दोनों पक्षों के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को परिजनों द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर फारबिसगंज पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों ही पक्षों का बयान दर्ज किया है। घायलों में जदयू नेता सह पंसस नौशाद आलम व उनका पुत्र इम्तियाज तथा दूसरे पक्ष के शाहिद रजा शामिल हैं। बताया जाता है कि दोनों ही पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर पूर्व से ही अनबन चल रही थी। इसी बीच सोमवार को एक पंचायत के दौरान विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी तथा इसमें तीन लोग घायल हो गये। इधर फारबिसगंज पुलिस दोनों ही पक्षों का बयान लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

0 comments:

Post a Comment