Monday, April 2, 2012

फर्जी पैथालाजी व चिकित्सक बन रहे जानलेवा

फारबिसगंज (अररिया) : स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण फारबिसगंज में फर्जी पैथालाजी एवं कथित फर्जी चिकित्सकों की चांदी कट रही है। फर्जी पैथालाजी के गलत जांच रिपोर्ट के कारण आए दिन लोगों की जान पे आफत मंडराती रहती है, वहीं फर्जी चिकित्सकों के चक्कर में फंसकर मरीज अपना आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान कर रहे हैं। बताया जाता है कि नगर में चलने वाले कई पैथालाजी बिना लैब टैकनेशियन के ही चल रहे हैं। जहां से आने वाले रिपोर्ट से मरीजों के बिमारियों का कितना सही आकलन हो पाता होगा। यह तो जांच का विषय है। कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे ऐसे फर्जी पैथलाजी के उपर विभागीय कार्रवाई नहीं किए जाने के अभाव में इस धंधे को बल मिल रहा है। गौरतलब हो कि कई माह पूर्व पूर्णिया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फर्जी चिकित्सक एवं पैथालाजियों पर हुए कार्रवाई के बाद फारबिसगंज में भी हड़कंप मच गयी थी। कई फर्जी चिकित्सकों ने अपना साइन बोर्ड हटा लिया था या फिर उसे मिटा दिया था। वही कई पैथलाजियों ने भी अपना साइन बोर्ड को हटवाकर कुछ दिनों तक पैथालाजी बंद रखा किंतु बाद में स्थिति फिर यथावत ही रह गई। जानकारों की मानें तो अगर यहां विभागीय स्तर पर जांच की जाय तो कई मामले सामने आ सकते हैं। वही आमजन भी ऐसे चिकित्सक एवं पैथालाजी से बच सकते है। जानकार कहते है कि गलत रिपोर्ट के आधार पर किये जाने वाले इलाज में मरीजों को लेने के देने पड़ जाते है यहां तक की उनके जान पर भी बन आती है।

0 comments:

Post a Comment