अररिया: मानवाधिकारी संरक्षण प्रतिष्ठान, अररिया के सचिव ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पैकटोला के मुखिया समेत दो लोगों के खिलाफ जालसाजी एवं हेराफेरी का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है। सचिव डा. एके राय ने सीजेएम सत्येन्द्र रजक के यहां केस नंबर 789 सी/12 दायर किया है।
इस मामले में पैकटोला के मुखिया तथा गुलफाम रजा नामक व्यक्ति को आरोपित किया है। उक्त मामला भादवि की धारा 420, 468, 470, 471 तथा 384/34के तहत दर्ज हुआ है।
0 comments:
Post a Comment