अररिया : जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम के जिम हाल में प्रथम जिलास्तरीय ताइक्वांडों चैम्पियनशिप का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला ताइक्वांडों एसोसिएशन के तत्वावधान में बालक व बालिका वर्ग के अलग अलग ग्रूपों के बीच ताईक्वा्रडो प्रतियोगिता कराया गया। जिम हाल में आयोजित ताइक्वांडों प्रतियोगिता में 45 किग्रा वजन के बालक वर्ग में शुभम कुमार प्रथम, हासिम अंसारी द्वितीय तथा मिथिलेश व आफताब ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं 45 से 55 किग्रा. वजन वर्ग में सोनू कुमार मंडल प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय, नसीम अख्तर व मो. सिराजुद्दीन तृतीय, 68 से 73 किग्रा. में शुभाशीष कुमार प्रथम, नीतेश आनंद द्वितीय तथा 38 से 40 किग्रा में सरोज कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय तथा प्रिंस कुमार तृतीय पुरस्कार जीता। जबकि बालिका वर्ग 0-45 किग्रा. में नाजमीन अख्तर तथा मनु कुमारी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर तथा तृतीय को ब्रोंज से कोडिंग किया गया। विजेता खिलाड़ियों के बीच मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के डीपीओ विद्यानंद ठाकुर व ताइक्वांडों एसोसिएशन के राज्य उप सचिव सह राष्ट्रीय स्तर के रेफरी मनोज कुमार सिंह ने शील्ड व मेडल प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण के मौके पर एसोसिएशन के जिला सचिव कमलेश्वर ठाकुर, टाउन क्लब के संयोजक नूर आलम, सदस्य नौशाद आलम, सत्येंद्र नाथ शरण, वकार अहमद, प्रदीप कुमार, शमशाद, सैफ आलम, ओवेश अख्तर आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका उदय कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, रोशन कुमार व रामकुमार राउत ने निभाई।
Sunday, April 1, 2012
बालक वर्ग में शुभम व बालिका में नाजमीन व मनु ने जीता गोल्ड
अररिया : जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम के जिम हाल में प्रथम जिलास्तरीय ताइक्वांडों चैम्पियनशिप का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला ताइक्वांडों एसोसिएशन के तत्वावधान में बालक व बालिका वर्ग के अलग अलग ग्रूपों के बीच ताईक्वा्रडो प्रतियोगिता कराया गया। जिम हाल में आयोजित ताइक्वांडों प्रतियोगिता में 45 किग्रा वजन के बालक वर्ग में शुभम कुमार प्रथम, हासिम अंसारी द्वितीय तथा मिथिलेश व आफताब ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं 45 से 55 किग्रा. वजन वर्ग में सोनू कुमार मंडल प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय, नसीम अख्तर व मो. सिराजुद्दीन तृतीय, 68 से 73 किग्रा. में शुभाशीष कुमार प्रथम, नीतेश आनंद द्वितीय तथा 38 से 40 किग्रा में सरोज कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय तथा प्रिंस कुमार तृतीय पुरस्कार जीता। जबकि बालिका वर्ग 0-45 किग्रा. में नाजमीन अख्तर तथा मनु कुमारी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर तथा तृतीय को ब्रोंज से कोडिंग किया गया। विजेता खिलाड़ियों के बीच मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के डीपीओ विद्यानंद ठाकुर व ताइक्वांडों एसोसिएशन के राज्य उप सचिव सह राष्ट्रीय स्तर के रेफरी मनोज कुमार सिंह ने शील्ड व मेडल प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण के मौके पर एसोसिएशन के जिला सचिव कमलेश्वर ठाकुर, टाउन क्लब के संयोजक नूर आलम, सदस्य नौशाद आलम, सत्येंद्र नाथ शरण, वकार अहमद, प्रदीप कुमार, शमशाद, सैफ आलम, ओवेश अख्तर आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका उदय कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, रोशन कुमार व रामकुमार राउत ने निभाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment