Sunday, April 1, 2012

महाअष्टमी पर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़



फारबिसगंज(अररिया) : चैती दुर्गापूजा महाअष्टमी के अवसर पर यहां के सार्वजनिक पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में भक्तों ने व्रत रखकर पूजा- अर्चना की एवं दुर्गा माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित किया। शहर के मेला रोड स्थित दुर्गापूजा पंडाल, नवरंग समिति, बोरिसाल वारूजीवी समिति एवं मार्केटिंग यार्ड के पंडालों में प्रात: काल से ही पूजा की थाली, दीप, धूप और पुष्प के साथ भक्तों के आने जाने का तांता लगा रहा। जबकि विष्णु यज्ञ स्थल पर भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गयी। ज्ञात हो कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चैती दुर्गा पूजा मनाते हैं। शहर में कई जगहों पर पंडाल आदि बनाये गये हैं तथा भव्य साज सजावट भी गई है।

0 comments:

Post a Comment