फारबिसगंज(अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन मुख्यालय में गत दिनों चालक सह सिपाही ललित मोहन जीना की हत्या मामले में एसएसबी जवान भी शक के घेरे में आ गये हैं। पुलिस ने एक एसएसबी जवान व एक महिला सिपाही से पूछताछ की है तथा उसके वस्त्रों को भी बरामद कर फारेंसिक जांच के लिए भेजा है। इस संबंध में एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा है कि संदेह वाले हर बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से तहकीकात कर रही है।
बथनाहा में एसएसबी 24 वीं बटालियन मुख्यालय के निकट बल के चालक ललित मोहन जीना के हत्या के मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर गहन छानबीन कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल के निकट किराए के मकान में रह रहे एसएसबी जवान सोनबर्न ए सचिन और उसकी पत्नी व महिला सिपाही केदारी सुरेखा सुरेश से आवश्यक पूछताछ की तथा दोनों के उन परिधानों को जब्त कर फारेंसिक जांच हेतु भेज दिया है जिसे उसने घटना वाली रात अर्थात गुरूवार को पहना था। यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ फारबिसगंज विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम एवं वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना से बथनाहा पहुंची चार सदस्यीय फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटना स्थल के समीप रहने वाले एसएसबी जवान के कमरे के फर्श और दरवाजे पर लगे खुन के धब्बे का सैंपिल परीक्षण हेतु उठाया था। इधर एसएसबी के चालक सह जवान की हत्या का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 comments:
Post a Comment