जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व को ले माहौल भक्तिमय हो गया है। प्रखंड के जहानपुर चौक स्थित बजरंग बली मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर पूजा अर्चना, हवन, मानस पाठ के बाद संध्या चार बजे से अष्टयाम व भजन कीर्तन आरंभ होगा जो लगभग 72 घंटे तक चलेगा। महाअष्टयाम में लगभग 12 कीर्तन मंडली के भाग लेने की बात समिति के प्रवक्ता टिंकू झा ने कही। अनुष्ठान के संचालन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में बलित नारायण, विपिन बिहारी, दिगंबर, संतोष दास, विनोद, रामानंद आदि शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment