Monday, April 2, 2012

श्रद्धापूर्वक की गयी महागौरी की पूजा



बथनाहा (अररिया) : वासंतिक नवरात्र के अवसर पर बथनाहा के गुदरी हाट एवं फुलकाहा के नवाबगंज दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा के नवम् स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना रविवार को श्रद्धापूर्वक की गयी। इस अवसर पर नवाबगंज चैती दुर्गा स्थान पर आयोजित मेले में आसपास के गांव समेत पड़ोस के नेपाल से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। वही बथनाहा के गुदरी हाट पर प्रथम बार स्थापित चैती दुर्गा पूजा में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर पूजा समिति के आयोजक सूरज बंजारा, रंजीत झा आदि अनेक भक्तजन मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment