अररिया : कौन कहता है कि आसंमा में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो..। मशहूर शायर की यह पंक्ति व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुरेश राम ने सच कर दिखाया है। महिला चेतना समाज खरैया बस्ती के काउंसलर के रूप में श्री राम ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यही नही श्री राम की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। महिला चेतना समाज के बैनर तले घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में श्री राम ने काउंसलर के रूप में सराहनीय काम किया है। श्री राम की मानें तो उन्होंने इस बहाने टूटते हुए कई परिवारों के बीच सामंजस्य स्थापित कर जोड़ने का काम किया है। अधिवक्ता सुरेश राम ने आम लोगों से मानव के लिए हमेशा सकारात्मक मदद की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment