नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड के डाकबंगला परिसर में किसान अधिकार मंच के तत्वावधान में बैठक का आयोजन कर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, विशुनदेव पंडित, अध्यक्ष मो. हारुण, सुरेन्द्र यादव, विश्व मोहन यादव, यादव कुलानंद सिन्हा, श्री नारायण सिंह शामिल हैं। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में किसान अधिकार मंच का गठन का निर्णय लिया गया। साथ ही किसान अधिकार मंच के तत्वावधान में 15 सूत्री मांगों को लेकर किसानों द्वारा मई के पहले हफ्ते में जिला के सभी प्रखंडों में धरना एवं प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। इस बैठक में कमिटी के सदस्य के अतिरिक्त लक्ष्मी साह, ननकी यादव, जामुन राय समेत प्रखंड के सैकड़ों किसान मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment