अररिया : स्थानीय टाउन हाल परिसर में शुक्रवार को कोशी विकास डिजनीलैंड मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन देर शाम एसपी शिवदीप लांडे ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम भी मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एसपी श्री लांडे ने कहा कि मेला मनोरंजन का साधन है। इसे कोई व्यक्ति अड्डाबाजी का स्थान नही बनाएं वरना उसे बख्शा नहीं जायेगा। एसपी ने कहा कि मेला में गड़बड़ी करें तो फौरन सूचित करें। इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, मेला आयोजक मो. कमरूल, मो. रिजवान, प्रेमलाल विश्वास आदि मौजूद थे।
Sunday, April 1, 2012
डिजनीलैंड मेला का एसपी ने किया उद्घाटन
अररिया : स्थानीय टाउन हाल परिसर में शुक्रवार को कोशी विकास डिजनीलैंड मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन देर शाम एसपी शिवदीप लांडे ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम भी मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एसपी श्री लांडे ने कहा कि मेला मनोरंजन का साधन है। इसे कोई व्यक्ति अड्डाबाजी का स्थान नही बनाएं वरना उसे बख्शा नहीं जायेगा। एसपी ने कहा कि मेला में गड़बड़ी करें तो फौरन सूचित करें। इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, मेला आयोजक मो. कमरूल, मो. रिजवान, प्रेमलाल विश्वास आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment