Sunday, April 1, 2012

बढ़ रहे खसरे के मरीज, टीम गठित

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के पुरवाही झिरूआ पंचायत के कई वार्डो में चेचक तथा खसरा के प्रकोप से डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा लोग प्रभावित हैं। धीरे-धीरे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने की बात बतायी जा रही है। इधर खसरा तथा चेचक के बढ़ रहे प्रकोप को लेकर फारबिसगंज रेफरल अस्पताल प्रभारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि प्रभावित गांव में डा. विजय कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम भेजी गयी है जो समुचित व्यवस्था को देखेंगे। कहा कि उक्त गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र सिमराहा के माध्यम से आवश्यक दवायें भी उपलब्ध करवायी जा रही है। खसरा तथा चेचक के प्रकोप को रोकने के लिए जरूरी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इधर बीएचएम मनोहर कुमार प्रियांशु ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा जिला महामारी विशेषज्ञ दे दी गई है। कहा कि प्रभावित होने ग्रामीण में दस से पच्चीस वर्ष के लोग शामिल हैं। चेचक तथा खसरा से प्रभावित वाले लोगों में पुरवारी झिरूआ पंचायत के वार्ड संख्या पांच, छह तथा सात के बीबी मोनी, रहीना हसीब, बीबी निहाल, सुबानो, चन्नो, सदाब, कमरान, सेवा खातुन, कौशरी, बीबी नहलिना, गजली, जुली, फरकान, ऐजाज, नाफरीन, मन्तसा आदि शामिल है। इधर मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment