Sunday, April 1, 2012

डेहटी पैक्स घोटाले में एक और शाखा प्रबंधक को पुलिस लेगी रिमांड पर


अररिया : इंदिरा आवास घोटाले के आरोप में किशनगंज जेल में बंद टेढ़ागाछ को-आपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक बालकृष्ण झा को अररिया पुलिस डेहटी पैक्स घोटाला मामले में जल्द ही रिमांड पर लेगी। शाखा प्रबंधक श्री झा एवं उनकी पत्‍‌नी जानकी देवी डेहटी पैक्स घोटाले में आरोपी है। अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि शाखा प्रबंधक पर लगाये गये आरोप सत्य पाये गये हैं। पूछताछ के लिए उन्हें अररिया लाया जायेगा। एसपी ने जानकी देवी की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि डेहटी पैक्स घोटाले के सरगना सह शाखा प्रबंधक रूद्रानंद झा की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने न्यायालय में धारा 164 के तहत अपना बयान अंकित कराया जिसमें दस दर्जन से अधिक लोगों के घपले घोटाले में संलिप्त होने की जानकारी दी थी। उसमें बालकृष्ण झा एवं उनकी पत्‍‌नी को भी आरोपी बनाया गया था। मामले को लेकर दर्ज की गयी सात प्राथमिकी में थाना कांड संख्या 17/11 में शाखा प्रबंधक एवं उनकी पत्‍‌नी नामजद अभियुक्त बनाये गये।
पुलिस के अनुसार शाखा प्रबंधक ने डेहटी पैक्स से 8.83 लाख रुपये आवास ऋण के रूप में ली थी। शाखा प्रबंधक रूद्रानंद झा उक्त राशि में 6 लाख रुपये पैक्स में जमा करा दिया था। लेकिन अहम सवाल यह है कि बालकृष्ण झा ने 30 अप्रैल को ऋण तो लिया लेकिन तीन दिन बाद ही 3.50 लाख रुपये किस परिस्थिति में पैक्स को वापस कर दिया।
एसपी श्री लांडे ने यह भी बताया कि आरोपी झा पुलिस उप महानिरीक्षक को पत्र लिखकर पैक्स में राशि जमा कर देने की जानकारी दी थी। पूर्व एसपी गरिमा मल्लिक ने पत्र को आधार बताते हुये इस मामले को जांच के दायरे में रख दिया था। वर्तमान एसपी ने जब इस मामले की विस्तृत जांच की तो आरोप सत्य पाये गये। आरोपी झा टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 34/11 एवं 99/11 में करीब एक माह से किशनगंज जेल में बंद है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शाखा प्रबंधक के पद पर रहकर ही इंदिरा आवास मद की 28 लाख रुपये का घोटाला कर लिया है। थाना कांड संख्या 34/11 में 12 लाख तथा 99/11 में 16 लाख गबन करने का आरोप है।

0 comments:

Post a Comment