बथनाहा(अररिया) : जोगबनी में कस्टम अधिकारियों ने तस्करी कर ले जाए जा रहे करीब डेढ़ लाख की सखुआ की लकड़ी शनिवार को बरामद किया है। नेपाली ट्रैक्टर पर 50 सीएफटी सखुआ की लकड़ी तस्करी कर नेपाल से लाया जा रहा था। जिसे भारत नेपाल सीमा पर कस्टम के अधिकारियों ने जब्त कर लिया। इस बाबत कस्टम के सहायक आयुक्त शिवशंकर ने बताया कि ट्रैक्टर सहित जब्त लकड़ी की कुल कीमत साढ़े 5 लाख रूपया आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर जब्त होने के बाद भीड़ का लाभ उठाते हुए ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया।
0 comments:
Post a Comment