Sunday, April 1, 2012

तालिम के बिना तरक्की असंभव

जोकीहाट(अररिया) : समाज की सूरत व सीरत बदलनी है तो तालिम को तवज्जो दें। तालिम के बगैर समाज की तरक्की का ख्वाब पूरा नहीं हो सकता है। उक्त बातें गैरकी पंचायत के गोगरा गांव में आयोजित जलसे में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए हाजीपुर के चतुर्वेदी नसीम साहब, विधायक सरफराज आलम, मौलवी कारी सहाबुद्दीन आदि वक्ताओं ने कही। विधायक श्री आलम ने नारी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है। वक्ताओं ने सामाजिक सौहार्द, एकता व भाईचारा पर भी बल दिया। जलसा में बगडहरा, बागेश्वरी तारण, काकन, फरसाडांगी, रहड़िया आदि गांवों से सैकड़ों लोग शिरकत किये।

0 comments:

Post a Comment