जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह वयोवृद्ध समाजसेवी मो. नुरूद्दीन खां का शनिवार को मेडिकल कॉलेज कटिहार में इलाज के दौरान के मौत हो गयी। उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो. तसलीमुद्दीन ने कहा लगभग 20 वर्षो तक प्रखंड प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे। स्व. खां एक कुशल समाजसेवी थे। जदयू विधायक सरफराज आलम ने कहा श्री खां एक स्वच्छ व पारदर्शी छवि के इंसान थे। उनके निधन से समाज को बड़ा नुकसान हुआ है। रविवार को जनाजे के नमाज के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव चिरह पंचायत के धनगांवा में दफनाया गया। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
अललाह ऊहे जननत नसिब करेअललाह ऊहे जननत नसिब करे
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete