अररिया : दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को अररिया पहुंची बिहार राज्य महिला आयोग की टीम ने पहले दिन 34 वादों की सुनवाई पूरी की। स्थानीय परिसदन के हाल में आयोजित सुनवाई शिविर में वादी व प्रतिवादी मौजूद थे। अध्यक्ष के साथ आयोग की सदस्या मंजू देवी उर्फ गुडडी भी मौजूद थी। आयोग के समक्ष देवर-भाभी से लेकर पति-पत्नी के आपसी विवाद तक पहुंचे। अधिकांश वैसे मामले भी पहुंचे थे जिसका केस पहले से न्यायालय में चल रहा है। इस तरह के वादों के संबंध में श्रीमती प्रवीण ने कहा कि ऐसे मुकदमा किसी एक न्यायालय में ही चल सकता है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को भी वाद की सुनवाई की जायेगी। इस अवसर पर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, रत्नमाला देवी आदि मौजूद थी।
0 comments:
Post a Comment