Friday, July 22, 2011

जीआरपी के खिलाफ रेल यात्रियों ने ट्रेन पर की पत्थरबाजी


फारबिसगंज(अररिया) : सहरसा से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंची छोटी लाइन की ट्रेन पर बुधवार की रात रेल यात्रियों ने जीआरपी जवानों पर अवैध वसूली करने और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में पत्थरबाजी की। रात के करीब बारह बजे ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही उस ट्रेन में सवार यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर जीआरपी वाली बोगियों पर पत्थर फेकने लगे और जमकर हंगामा किया। स्टेशन पर करीब आधा घंटा तक अफरा तफरी का माहौल रहा। बाद में आरपीएफ के जवानों द्वारा आक्रोशित रेल यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया गया।
घटना का कारण बताया जाता है कि रात को नरपतगंज से ट्रेन खुलने के बाद देवीगंज हाल्ट के समीप कुछ अपराधियों द्वारा रेल यात्रियों से लूटपाट की जा रही थी जिसकी जानकारी जीआरपी जवानों को दी जाने के बावजूद जवानों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ नहीं करने का आरोप लगाया था। जीआरपी द्वारा सुरक्षा नहीं दिये जाने के कारण रेल यात्री भड़क उठे और फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी के खिलाफ उबल पड़े। इधर आरपीएफ प्रभारी एहसान अली ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जीआरपी जवान राघोपुर जीआरपी कार्यालय क्षेत्र के थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment