Sunday, July 17, 2011

सीडीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर से हजारों की पोषाहार राशि की निकासी

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवंटित पोषाहार की हजारों की राशि सीडीपीओ का फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी कर ली गई है। फारबिसगंज सीडीपीओ ए बरवां ने बताया है कि वे एक सप्ताह पूर्व ही इस संबंध में रजिस्टर्ड डाक से लिखित शिकायत फारबिसगंज थाना एवं आरक्षी अधीक्षक को भेज चुकी हैं। हालांकि थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर ने ऐसा कोई आवेदन मिलने से इंकार किया है। साथ ही इस दिशा में अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। करीब दो माह पुराने इस फर्जी निकासी मामले की सीडीपीओ ए बरवां ने पुष्टि तो की है लेकिन विस्तृत ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। इधर अररिया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने भी सीडीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध तरीके से निकासी करने के मामले की सूचना से ही इंकार किया। श्री सिंह ने कहा कि फर्जी निकासी की सूचना उन्हें नहीं दी गयी है। तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार करीब एक माह पूर्व सीडीपीओ ए बरवां करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवंटित राशि का उनका फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी की शिकायत करने फारबिसगंज थाना पहुंची थी लेकिन आवेदन देने से पीछे हट गई थी। जिसके बाद आवेदन डाक के माध्यम से थाना को भेजने की बात सीडीपीओ द्वारा बतायी जा रही। जानकारी अनुसार ए बरवां का स्थानांतरण हो चुका है और सिमराहा में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्य के कारण ही वे प्रभार छोड़ नहीं पायी। हालांकि किन आंगनबाड़ी केंद्रों की राशि निकासी की गई है, इस संबध में सीडीपीओ ने चुप्पी साध ली।

0 comments:

Post a Comment