Wednesday, July 20, 2011

श्रद्धा व निष्ठा के साथ शुरू हुआ मधुश्रावणी पर्व

रेणुग्राम(अररिया) : सुहाग रक्षा का पवित्र पर्व मधुश्रावणी आस्था, श्रद्धा व निष्ठा के साथ बुधवार को शुरू हुआ। सावन पंचमी से प्रारंभ होने वाले इस लोक संस्कृति पर्व में नव विवाहिताओं ने पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ सुहाग की रक्षा के लिए पूजा अर्चना की। यह पंद्रह दिनों तक चलेगा। इस दौरान नव विवाहिता अपने पति के दीर्घायु होने के लिए देवी गौरी की पूजा अर्चना करती हैं ताकि आदि शक्ति देवी उनके सुहाग की रक्षा करते रहे। पूजा के दौरान पान के पत्ते पर चावल का लेप, चंदन, सिंदूर व काजल से नाग की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं व्रती महिला को आदि शक्ति गौरी, पार्वती व नागिन की कथा सुनायी जाती है। समापन के दिन टेमी दागने की रस्म होती है। जिसमें नव विवाहिता के शरीर पर पान के छिद्र युक्त पत्रों पर जलती हुई रूई रख दी जाती है।

0 comments:

Post a Comment