Friday, July 22, 2011

दस घर बकरा नदी में विलीन

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड अंतर्गत कुर्सेल पंचायत के बलुवा गांव में गुरुवार को बकरा नदी के कटाव से एक सप्ताह के अंदर लगभग दस घर नदी में विलीन हो गये हैं। स्थानीय सरपंच प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि खुर्शीद, हबीब, फरमान, मोहम्मद, सिरमान, नौशाद, शमशाद, खुर्शीद आदि के घर नदी में विलीन हो गये हैं। सरपंच श्री यादव ने जिला प्रशासन से कटान पीडि़तों को मुआवजा देने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment