जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के पथराबाड़ी गांव से एक सप्ताह पूर्व अपहृत मो. अजीम की पुत्री अफसरी(काल्पनिक नाम) एवं अपहृता मो. इम्तियाज को जोकीहाट पुलिस ने छापामारी कर इम्तियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अफसरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया। यह जानकारी सअनि नुरूल होदा खान ने दी।
0 comments:
Post a Comment