Monday, July 18, 2011

फारबिसगंज में भी फर्जी चिकित्सक करते हैं मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर में भी फर्जी डिग्रीधारियों एवं अवैध तरीके से सर्जिकल आपरेशनों को अंजाम देने वाले तथाकथित डाक्टरों के चंगुल में फंसकर मरीज आर्थिक रूप से क्षति उठाने के साथ साथ अपनी जान जोखिम में भी डालने को विवश हैं। गत दिनों पूर्णिया में फर्जी चिकित्सकों के हुए भंडाफोड़ के बाद फारबिसगंज में भी इस तरह के छापामारी होने की जरूरत बलवती होने लगी है। सूत्रों की मानें तो फर्जी चिकित्सकों के चक्कर में पड़ कर कई बार मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोने पड़ जाते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों को लेनदेन लेकर दबा दिया जाता है। जानकार बताते हैं कि नगर के कई स्थानों पर बिना उचित डिग्री के कई फर्जी चिकित्सक बिचौलियों के माध्यम से अपना धंधा चला रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व भी अस्पताल रोड में एक चिकित्सक के यहां गर्भपात के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी थी। मौत के बाद चिकित्सक शव को छोड़कर फरार हो गये थे। कुछ माह पूर्व ही एक नाबालिग लड़की का प्रसव कराने के चक्कर में एक चिकित्सक पुलिसि चक्कर में फंसी थी। बाद में उक्त मरीज को रेफरल में भर्ती करवाया गया। ऐसे ही कई मामले आये दिन सामने आते रहते है। बावजूद इसके विभागीय कार्रवाई नजर नहीं आती है। प्रभारी सिविल सर्जन अररिया डा. जेएन प्रसाद का कहना है कि यदि इस तरह की कोई सूचना प्राप्त होने पर उचित विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment