फारबिसगंज(अररिया) : जोगबनी आनंद बिहार सीमांचल एक्सप्रेस से रविवार की देर संध्या कस्टम विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर तस्करी के हजारों रुपये मूल्य के विदेशी पेंसिल, बैट्री तथा इंच टेप बरामद किया। हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बरामद विदेशी सामानों में 6480 पीस पैंसिल बैट्री तथा 384 पीस इंच टेप शामिल है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 39 हजार रूपये बतायी जा रही है। फारबिसगंज कस्टम इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में छापामारी टीम में इंस्पेक्टर एके सिन्हा सहित अन्य कर्मी शामिल है।
0 comments:
Post a Comment