फारबिसगंज(अररिया) : शहर के युवा व्यवसायियों की बैठक रविवार को सिद्ध सागर भवन में आयोजित की गयी जिसमें फारबिसगंज यूथ कमेटी के नाम से एक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। संगठन का प्रारूप तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। संगठन मुख्य रूप से सामाजिक कार्यो में सकारात्मक भूमिका निभायेगी। संगठन के लिए शीघ्र सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय बैठक में लिया गया। वहीं सामाजिक कार्यो के तहत पहले शमशान घाट की सफाई करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बीते दिनों अपराधियों की गोली का शिकार हुए कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में दीपक अग्रवाल अनुप मोर, पवन अग्रवाल, जयकुमार अग्रवाल, मुकेश राखेचा, पप्पू, मनोज महेश्वरी, कमल दुग्गड़, हेमंत चिंडालिया, संजय चोखानी, जेपी जैन सहित कई युवा व्यवसायी शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment