पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को इकाई गठन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता कुमार नील कमल ने की। जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में प्रो. सिंह ने अभाविप के 62 वर्षो के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्रों को समाज व राष्ट्र के प्रति दायित्वों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड इकाई के गठन व तत्संबंधी चर्चा के पश्चात प्रो. सिंह ने केंद्र की भ्रष्टाचारी यूपीए सरकार के विरोध में आगामी 27 जुलाई को विद्यार्थी परिषद की हल्ला बोल रैली की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर उन्होंने अखिल भारतीय परिषद के प्रखंड इकाई की घोषणा की। तदनुसार संगठन के प्रखंड अध्यक्ष पद पर संजय कुमार साह नियुक्त किये गये हैं। जबकि नील कमल प्रखंड मंत्री , पंकज कुमार यादव उपाध्यक्ष, वीर कुंवर पुनीत कोषाध्यक्ष ,अमित कुमार यादव , सुरेश कुमार मंडल, मो. अजमल व मो. मुश्ताक सह मंत्री , शंकर कुमार कार्यालय मंत्री तथा जयप्रकाश कुमार, संतोष कुमार मंडल, मो. रेहान, व पंकज कुमार मांझी कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं।
इस अवसर पर शिशिर कुमार राय, मो. जमशेद, मो. हाजीका सिद्दीकी आदि भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment