पलासी (अररिया) : पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक दस वर्षीय बालक इसहाक की कुछ लोगों ने बुधवार की देर संध्या गला दबाकर हत्या कर दी है।
सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा बुधवार को पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया। घटना को लेकर मृतक बालक की मां मंहगी देवी ने पलासी थाना में गांव के ही गैनू, जली मोहम्मद, सलीम मोहम्मद तथा नेगड़ा के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज मामले में मृतक की मां ने कहा है कि व बुधवार की शाम घर से खेलने निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो सास अमरूमियां उसे खोजने निकली। इसी क्रम में जब वह विद्यालय की ओर गयी तो उसने सीढ़ी की ओर गांव के ही उपरोक्त नामजद लोगों को खड़ा देखा। जिससे उसे संदेह हुआ। तब वह घर आकर बालक की मां को अपनी शंका बतायी। उसके बाद वे लोग अपने देवर इतवारी के साथ विद्यालय की ओर गयी तो उन लोगों को देख गैनू व जली मोहम्मद भागने लगे। जब वे लोग विद्यालय भवन की छत की ओर गये तो देखा कि उनके बच्चे को सलीम मोहम्मद व नेगड़ा कंधे पर लादकर नीचे की ओर आ रहे थे। उन लोगों को देखते ही वे दोनों उनके पुत्र को छोड़ कर भाग गये। जब वे लोग बच्चे के पास पहुंचे तो वह मृत था तथा उसके नाक व मुंह से खून बह रहा था। तब हल्ला करने पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से शव को घर लाया। वादिनी ने दावा किया है कि पुरानी रंजिश के कारण उक्त लोगों ने मारपीट कर व गला दबाकर उसके पुत्र की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment