Wednesday, July 20, 2011

दो मोटर साइकलों की भिड़ंत में तीन जख्मी

कुसियारगांव(अररिया) : अररिया जोकीहाट मार्ग पर मिर्जाभाग बैरियर के समीप मंगलवार को दो मोटर साइकलों के बीच आमने सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक डा.जेएन माथुर ने शुरूआती चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार जुमन कुमार यादव चरारनी व भोला यादव मदनपुर अपने गांव जा रहे थे। वहीं,रामपुर बुधेश्वरी गांव की ओर से मो. फैयाज आलम आ रहे थे। एक साइकल सवार को बचाने में दोनों मोटर साइकलों के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गयी। जिससे तीनों सवार जख्मी हो गये।

0 comments:

Post a Comment