Wednesday, July 20, 2011
कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना
अररिया : सावन माह की प्रथम सोमवारी को स्थानीय खरैया बस्ती कांवरिया संघ के बैनर तले दर्जनों कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। सोमवार को खरैया बस्ती स्थित महावीर मंदिर से कांवरियों की टोली मां खडगेश्वरी काली मंदिर व बाबा खड़गेश्वर नाथ में दर्शन कर विदा हुआ। संघ के बैनर तले जा रहे बम ने बताया कि वे लोग सुल्तानगंज से जल भरेंगे तथा द्वितीय सोमवार को झारखंडी बाबा का जलाभिषेक करेंगे। जाने वाले बम में अमित यादव, अनुज कुमारी सोनी, पंकज वर्मा, बाबू साहब मिश्रा, तपन वर्मा, मदन दास, उमेश कुमार चौधरी, अजय दास, राहुल वर्मा, पप्पू वर्मा आदि शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment