जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अकीदत के साथ शब-ए-बरात का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने पाक साफ होकर नमाज व अल्लाह की इबादत में लगे रहे। फातेहाखानी के तहत पूर्वजों के गुनाहों की माफी की मांग नमाजियों ने अल्लाह से की। रात कब्रिस्तान पहुंचकर पूर्वजों के कब्र पर दुआ ए खैर की रस्म अदा की गयी। इस दौरान जोकीहाट बाजार के जामा मस्जिद, चरघरिया, सिसौना, गिरदा, सिमरिया, काकन, बगडहरा, तारण, मटियारी, बारा इस्तम्बरार, प्रसादपुर आदि मस्जिदों में नमाज के दौरान नामाजियों की भारी भीड़ देखी गयी।
0 comments:
Post a Comment