Friday, July 22, 2011

चमगोड़ा धार में डूब कर युवक की मौत

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के हल्दिया गांव निवासी अफजाल अंसारी (34) की मौत गांव स्थित चमगोड़ा धार में डूबने से हो गई। इसकी जानकारी मृत युवक के बड़े भाई मंसुर आलम एवं पंचायत के मुखिया मो. सलाउद्दीन ने दी। इस घटना से गांव में गहरा शोक व्याप्त है।

0 comments:

Post a Comment