Wednesday, July 20, 2011

इंदिरा आवास के लिए पंचायतों मे 30 तक लगेंगे शिविर

रानीगंज(अररिया) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वर्ष 2011-12 में इंदिरा आवास के लाभार्थियों के चयन एवं आवासों की स्वीकृति के लिए पंचायतों में शिविर की तिथि का निर्धारण किया गया है। सोमवार से प्रारंभ इस शिविर के लिए प्रत्येक पंचायतों में लगातार तीन दिनों का समय निर्धारित किया गया है जो इस माह के 30 तारीख तक चलेगा। प्रखंड कार्यालय से जारी सूची के अनुसार इस शिविर में पर्यवेक्षक सह कार्यपालक दंडाधिकारी, न्याय मित्र एवं एक कर्मी के रूप में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में शिविर के तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में हिस्सा ले सकें। साथ ही सभी पंचायत सेवकों को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया अपनाएं। जारी की गयी तिथियों के अनुसार पंचायत कोशिकापुर उत्तर में 18 से 20 जुलाई, कोशिकापुर दक्षिण 21 से 23 जुलाई, बगुलाहा 25 से 27 जुलाई, मझुआ पश्चिम 28 से 30 जुलाई, बरबन्ना 18 से 20 जुलाई, हसनपुर 21 से 23 जुलाई, गुणवंती 18 से 20 जुलाई, पहुंसरा 21 से 23 जुलाई, परसाहाट 18 से 20 जुलाई, परिहारी 21 से 23 जुलाई, बेलसारा 25 से 27 जुलाई, कालाबलुआ 18 20 जुलाई, मझुआ पूरब 21 से 23 जुलाई, विस्टोरिया 18 से 20 जुलाई, खरसाही 21 से 23 जुलाई, भोड़हा 18 से 20 जुलाई, पचीरा 21 से 23 जुलाई, विशनपुर 25 से 27 जुलाई, बसैटी 18 से 20 जुलाई, फरकिया 21 से 23 जुलाई, बौंसी 25 से 27 जुलाई, धोबनिया 28 से 30 जुलाई, कुपाड़ी 18 से 20 जुलाई, खरहट 21 से 23 जुलाई, परमानंदपुर 25 से 27 जुलाई, हांसा 28 से 30 जुलाई, मिर्जापुर 18 से 20 जुलाई, नंदनपुर 21 से 23 जुलाई, मोहनी 25 से 27, घघरी 28 से 30 जुलाई, धामा 18 से 20, छतिऔना 21 जुलाई से 23 जुलाई तक शिविर का आयोजन किया गया है।

0 comments:

Post a Comment