कांवरियों के लिए विशेष ट्रेन की मांग
फारबिसगंज: नागरिक संघर्ष समिति सहित कई श्रद्धालुओं ने सावन माह में कांवरियों के लिए देवघर तक के लिए विशेष ट्रेन जोगबनी से चलाने की मांग की है। साथ ही सीमांचल ट्रेन से दो शयनयान बोगी हटाये जाने का विरोध करते हुए रेल यात्रियों के हित में सीमांचल में और बागी जोड़ने की मांग की है। समिति के रमेश सिंह, मनोज जायसवाल, पवन मिश्रा, राजेश कुमार, दीपक कुमार ने कांवरियो के हित में विशेष ट्रेन की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment