Wednesday, July 20, 2011

विभिन्न मांगों को ले चौकीदार दफादार संघ ने दिया धरना

पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत चौकीदर व दफादारों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। बीडीओ सह सीओ उपेंद्र सिंह ने बाद में चौकीदार व दफादारों को उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद वे लोग धरना समाप्त किये।
इस बाबत चौकीदार दफादार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मायानंद मांझी, सचिव नरेश चौधरी, शेख अहमद अली, राजकुमार ततमा आदि ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में बिल क्लर्क अरशद अली का तबादला मुख्य रूप से शामिल था क्योंकि वे चौकीदार व दफादारों को बेवजह प्रताड़ित करते थे। बीडीओ श्री सिंह ने उन्हें बदलकर नाजिर जयप्रकाश सरदार को स्थापना(चौकीदार दफादार) का प्रभार दे दिया है।

0 comments:

Post a Comment