Friday, July 22, 2011

इंदिरा आवास:आरोपी पंचायत सचिव गिरफ्तार


अररिया : अररिया बस्ती पंचायत के तीन दर्जन से अधिक लाभुकों को आवास की राशि हड़पने के आरोपी पंचायत सचिव कृष्ण चन्द्र चौपाल को बैरगाछी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पंचायत सचिव से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2009 में पंचायत के 44 लाभुकों ने जिला पदाधिकारी के दरबार में पहुंचकर उनके लाभ की राशि हड़पने का आरोप लगाया था। आरोप के बाद जांच दल ने पंचायत में जाकर मामले की जांच की थी।
जांच के बाद पंचायत की मुखिया जुबैदा रईस, प्रखंड प्रमुख जुगनु प्रवीण एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध अररिया थाना कांड संख्या 9/2009 दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिन बाद मुखिया व प्रमुख ने न्यायालय से जमानत ले ली, लेकिन पंचायत सचिव पुलिस पकड़ से बाहर थे। पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने कई बार उनके पैतृक निवास एवं पलासी प्रखंड स्थित कार्यक्षेत्र में दबिश दी थी। लेकिन हर बार वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर ओझल हो जाते थे। आज सुबह जब वे किसी काम से अररिया आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें दबोचने में सफलता पायी।

0 comments:

Post a Comment