जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के बगडहरा निवासी रिजवान की दस वर्षीय पुत्री गुडडी की मौत मंगलवार को सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से हो गयी। वहीं सोमवार की शाम शेरलंघा में तौहीद की 11 वर्षीय पुत्री सकीना की मौत गांव के निकट तालाब में पैर फिसलकर डूबने से हो गयी। बगडहरा की मुखिया कुलसुम ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment